सलाह..
सोना का दूसरा नाम है खोना,
बड़े बुजुर्ग यह सीख है सिखलाते
अभी है समय कुछ कर दिखाने का हर पल यह दोहराते।
यह बचपन यह जवानी बीत जाएगी आगे जाकर तुम्हें तुम्हारी नानी याद आएगी पछतावे की डेडलाइन चली जाएगी कर लो पढ़ाई यही तुम्हारा काम आएगी।
यह दिन है पढ़ने के अभी कर लो मेहनत बाद में सुकून पाओगे अपने आजादी के दिन फिर जी जाओगे।
यह आजादी भी मिल जाएगी यह सुकून भी मिल जाएगा, कोई पूछो इनसे क्या मैं फिर से बच्चा जी पाऊंगा, अपने बचपन के वह दिन क्या फिर जी पाऊंगा।
अभी है समय पढ़ने का यह ठीक है सही तुम सीख देते पर क्या होगा उस जवानी का जिसमें कोई बचपन के दिन याद नहीं आते याद आएगी तो सिर्फ तुम्हारी बातें वह सिख वह इरादे। तुम्हारी यह बात दिन मे एक बार जरूर दोहराऊंगा,
तुम्हारी इस सिख को फकर से सुनाऊंगा।
© poemfeast
#WritcoPoemChallenge #poem #writco #childhood #inspirational #lifetakestwistsandturns #lifefacts #improvement
बड़े बुजुर्ग यह सीख है सिखलाते
अभी है समय कुछ कर दिखाने का हर पल यह दोहराते।
यह बचपन यह जवानी बीत जाएगी आगे जाकर तुम्हें तुम्हारी नानी याद आएगी पछतावे की डेडलाइन चली जाएगी कर लो पढ़ाई यही तुम्हारा काम आएगी।
यह दिन है पढ़ने के अभी कर लो मेहनत बाद में सुकून पाओगे अपने आजादी के दिन फिर जी जाओगे।
यह आजादी भी मिल जाएगी यह सुकून भी मिल जाएगा, कोई पूछो इनसे क्या मैं फिर से बच्चा जी पाऊंगा, अपने बचपन के वह दिन क्या फिर जी पाऊंगा।
अभी है समय पढ़ने का यह ठीक है सही तुम सीख देते पर क्या होगा उस जवानी का जिसमें कोई बचपन के दिन याद नहीं आते याद आएगी तो सिर्फ तुम्हारी बातें वह सिख वह इरादे। तुम्हारी यह बात दिन मे एक बार जरूर दोहराऊंगा,
तुम्हारी इस सिख को फकर से सुनाऊंगा।
© poemfeast
#WritcoPoemChallenge #poem #writco #childhood #inspirational #lifetakestwistsandturns #lifefacts #improvement