एक नन्ही-सी चिड़िया
एक नन्ही-सी चिड़िया अब उड़ गई है,
जाकर आसमां से जुड़ गई है,,
उसके आशियाने अब खाली पड़े हैं,
आजादी की राह पर वो मुड़ गई है, और
हमारा क्या ,हमसे तो उसे बिछड़ना ही था,
आसमां में तो उसे उड़ना ही था,,
अब तो बस यही दुआ है उसके रास्ते
सफल हो,
खुशियों का दामन हरपल हो,,
© All Rights Reserved
जाकर आसमां से जुड़ गई है,,
उसके आशियाने अब खाली पड़े हैं,
आजादी की राह पर वो मुड़ गई है, और
हमारा क्या ,हमसे तो उसे बिछड़ना ही था,
आसमां में तो उसे उड़ना ही था,,
अब तो बस यही दुआ है उसके रास्ते
सफल हो,
खुशियों का दामन हरपल हो,,
© All Rights Reserved
Related Stories