...

12 views

मेरे दिल का सुकूं ❤️
सुकूं मेरे इस दिल को मिलता है
जब जब पास तू मेरे आता है
मेरी रूह को सुकूं मिलता है
जब जब बाहों में तू मेरे होता है

चाहना तुझे खुदा की इबादत है
इबादत ये तेरी अब मोहब्बत है
होती है मेरी कबूल मेरी हर मन्नतें
जब जब दुआओं में तू होता है

जिस लम्हें में तू मेरे करीब होता है
वो ही बस जीने का सबब लगता है
सांसों को मिलता है तेरा सहारा
जब जब लबों को मेरे तू छूता है

गुम हो रहा था मैं अंधेरों के जंगल में
तेरे...