...

37 views

सपनो से बढ़कर
सपनो से बढ़कर,
और कोई सपना,
हो नही सकता
अपनो से बढ़कर,
और कोई अपना
हो नही सकता|

ऐ खुदा तू करले जूदा,
मुझको इस हसरत से,
नीट व मेडिकल से बड़ा,
और कोइ सपना
हो नही सकता

मुझे अपनी लेखनी,
को चलाने का शोक था,
जो बखूबी मैने निभाई,
ओ खूदा मुझे...