...

5 views

जिसनें जैसे माना मुझकों
प्रिय साथियों कैसे हैं आप, आज पूरा विश्व महामारी की चपेट में है भारत सरकार एवं सभी राज्यों की सरकारें अपने अपने स्तर इस महामारी से निपटने के लिए लाकडाउन में अच्छा काम कर लोगों की जान बचाने में लगी है वही भारतीय रेल को सरकार द्वारा मालगाड़ी चलाकर खाद्य सामग्री पहुँचाने तथा डिब्बों को आइसोलेशन कक्ष में बदलने की अहम जिम्मेदारी दी गई है इन कार्यो को पूरा करने में लगे विभाग जिसमें हमारे Trackmaintainer, साथी, लोको पायलट,गार्ड, स्टेशन मास्टर, विभिन्न विभागों के कंट्रोलर, सिग्नल विभाग के साथी, विधुत विभाग( कोचिंग व पावर) यांत्रिक विभाग (स व मा ,डिजल शेड, )वेतन लिपिक, लिपिक, कल्याण व हित निरीक्षक,तथा रेलवे वर्कशॉप के साथीयों ने मिलकर आज भारत के कोने-कोने में खाद्य पदार्थों को पहुँचाकर तथा हजारों डिब्बों को आइसोलेशन कक्ष में बदल कर भारतीय रेल को एक बार फिर भारत की जीवन रेखा साबित किया हैं सभी भारतवासी हमें अपेक्षा भरी नजरों से देख रहे हैं इन महत्वपूर्ण कार्यों में आप सभी अजमेर मंडल के हमारे साथियों ने भी सीमित सुरक्षा के साधनों का उपयोग कर अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने आप को स्वस्थ रखते हुए जो महत्वपूर्ण दिया है तथा वर्तमान में भी निरंतरता बनीं हुईं हैं पूरा यूपी आर एम एस परिवार आपको सलाम करता है साधुवाद देता है आप के सहयोग के लिए यूपी आर एम एस का एक सिपाही हमेशा तैयार है। आपके अपने साथी_ एस आई जैकब मंडल अध्यक्ष शशीमाहवर मंडल सचिव यूपी आर एम एस अजमेर