...

2 views

क्रांति और इश्क़
शहीद-ए-आजम 'भगत सिंह' को समर्पित

क्रांति का मतलब वो समझा गया,
मैं इश्क़ सिखाने आया हूँ,
इंकलाब का मतलब वो बतला गया,
मैं मोहब्बत पढा़ने आया हूँ !

आजादी का ख्वाब सजाकर,
फांसी को वो चूम गया,
उस आजाद वतन के,
मैं हालात बताने आया हूँ !

नारा देकर इंकलाब का,
क्रांति का अलख जगा गया,
उस क्रांति की चिंगारी को,
मैं दावानल बनाने आया हूँ !