...

40 views

तलाश ख़ुद की💙🌿
🌻💚🌻💚🌻
कहीं खो सा गया हूं मैं
ख़ुदको ही ढूंढ ने की राह पे
निकल पड़ा हूं मैं
मुझे आजकल किसी की खबर नहीं रहती
ख़ुद में ही गुम हो गया हूं मैं
जीत दूर है मुझसे
पर हिम्मत हारने को जी चाहता नहीं
दिल में कुछ भी हो मेरे
मैं अब किसी से कहता नहीं
खामोशियां दर्द देती हैं
मगर लोगों से आपको बचाती भी हैं
अकेलेपन की धूप में जलता है मन
मगर ये दूरियां हमें जीना सिखाती भी हैं
दुःखी होता हूं मैं यारों
रातों में अकेले रोता हूं मैं यारों
कोई नहीं है जिससे दिल की बातें कह सकूं
जिसको कसके गले लगाकर जी भर के रो सकूं
ख़ैर ये सोच के ख़ुदको मना लेता हूं
मैं अकेला ही तन्हा थोड़ी हूं
कई दिल हैं यहां जो बंज़र पड़े हैं
बस ये जानने की देरी है उन्हें कि
वो ख़ुद ही अपने दिल की सूखी ज़मी
के लिए बरसात हैं
🌻💚🌻💚🌻

#writco #Hindi #self #life
© rõõh