...

14 views

पिता
पिता का बच्चों से जो नाता है
इतनी जल्दी कहाँ कोई ये समझ पाता है

बच्चा कहने में आजकल कहाँ शर्माता है
पापा मुझे स्कूल के लिए ये चाहिए था आप लाए नहीं ये कहकर वो बाप को हराता है

पिता रोज़ बाँधता है बच्चे के जूतों के फ़ीते
उसे स्कूल जाता देख वो अपने सारे ज़ख़्म है सीते

एक रोज़ मेरा बच्चा मेरा नाम करेगा
मुझसे भी ज़्यादा बड़ा ये काम करेगा

वही बच्चा बड़ा होकर किसी और का हो...