मेरे हालात..
काफी अरसे बाद बीबी ने आज प्यार से मुंह खोला,
हम समझ गए लगता है फिर गिरने वाला है कोई गोला।।
एक सोने का हार ले लो मंद मुस्कान से बोली,
हम बोले लो अब खाली होने वाली है अपनी झोली।।
बगल में बैठ हमारी तारीफ में पुलिंदे कसने लगी,
देख यह हमारी तो जान हलक में फंसने लगी।।
रह रह उसकी मांग दर मांग बढ़ने...
हम समझ गए लगता है फिर गिरने वाला है कोई गोला।।
एक सोने का हार ले लो मंद मुस्कान से बोली,
हम बोले लो अब खाली होने वाली है अपनी झोली।।
बगल में बैठ हमारी तारीफ में पुलिंदे कसने लगी,
देख यह हमारी तो जान हलक में फंसने लगी।।
रह रह उसकी मांग दर मांग बढ़ने...