...

11 views

मल्लाह
तूफान रुकने का इंतजार करता नहीं कभी मल्लाह
पार नदी को करना है मन में ठान निकले मल्लाह।
धारा प्रतिकुल है या अनुकूल नहीं उसे है खबर
चल पड़ते लक्ष्य की ओर बांध सिर पर वह कफ़न।
पार कराना है यात्री सफर हो कितना भी कठिन
गंतव्य तक पहुंचाने की मन में लिए संकल्प निशदिन।
लहरों के हर थपेड़ों से कर सामना वह विजय पाता
एक आशा की किरण बनकर हम सबको प्रेरित वह कर जाता।
मझधार हो या हो किनारा उम्मीद नहीं छोड़ना है।
हर बाधाओं से लड़कर ही जीवन पथ पर बढ़ना है।