...

2 views

लबनामा
रंग भरी ये दुनिया लगती है जब ये
लब मुस्कराते है
दिन ढल सा जाता है इन लबों से
मायूस आवाज आती है

है कैद हर तमन्ना जुड़ी हर सास है
देख इन लबों को मुकम्मल होती
हर आस है

खवाइसो का घर है ये जो जुड़ी तेरे
लबों से मिलने की आस है
देख जिसको मेरे मौसम बदलते

इन लबों की क्या बात है
जिसको देख...