...

2 views

डरते हो?
प्यार से डरते हो?
इजहार से डरते हो?
या इतने धोखे खाने के बाद भी,
इनकार से डरते हो?

हथियार से डरते हो?
गद्दार से डरते हो?
या वो जो सारे राज जानता है,
उस यार से डरते हो?

बाजार से डरते हो?
शिकार से डरते हो?
या जहां सारे ख्वाब देखे थे,
उस गुलजार से डरते हो?

इकरार से डरते हो?
अस्वीकार से डरते हो?
या विरह के इस मौसम में,
त्योहार से डरते हो?

इस पार से डरते हो?
उस पार से डरते हो?
या जीवन नदी में गोते खाते,
मझधार से डरते हो?
© The heart bones