...

18 views

😊🔥
आईना भी ना,
देखो कितना कमाल करता है,
हर पल मुझे बस एक ही सवाल करता है,
कहाँ गयी वो aakhansa मेरी पूछ पूछ ये मुझे घायल,
जाने कितनी बार करता है।

दिल को दुखाता है जब याद उसकी दिलाता है,
जब देखूँ मैं इस आईने को मुझे अक्स उसका नज़र आता है।

घबराहट सी होने लगती जब वो एक ही सवाल,
बार बार करता है ये आईना भी ना मुझे पागल जाने कितनी बार करता है।
© बेबाक शब्द