...

11 views

बोलो ना....
आजकल तुम मुझे
जो शिकायत के कठघरे मे खड़ा कर देते हो
फिर सफाई देने पर
"बस, नहीं सुनना"
कह कर चुप कर देते हो,,
बोलो ना..... ©सृष्टि
ऊब गए हो ना मुझसे,
मेरी आदतों से,
मेरी उन बातों से,,
जिनमे बस तुम्हारा ही जिक्र हुआ करता है,,
बोलो ना.......