...

29 views

तु चाहिए बस
मोहब्बत नहीं दोस्त चाहिए
एक उम्र नहीं कुछ पल चाहिए
तु साथ रह इतनी ही दुआ है
मुझे बस कुछ पल के लिए तेरा साथ चाहिए

बिखरता हुआ एक शख़्स हूँ
मुरझाता हुआ दरख़्त हूँ
तेरे आने से सिर्फ़ साँसें ही नहीं जान भी मिल गई है
तेरे सिवा और क्या चाहिए मुझे
बस तु चाहिए मुझे
❤🌼
© कृष्ण ही ज़िंदगी है