...

2 views

प्यार करते हो..?तो सिर्फ़ प्यार ही करो...!
प्यार करते हो, तो प्यार ही करो
दम घुट जाए वो दुलार नहीं चाहिए ,
पत्थर कि दुनियां में मुझे यूं ही रहने दो
कांटो सी चुभे ओ याद नहीं चाहिए,
इंशा हूं, इंशा ही रहने दो
देवो सी श्रद्धा-भक्ति नहीं चाहिए,
कुछ कड़वाहट भी सहने दो
खुद ज़हर बन जाय वो...