सूरज की पहली किरण
सूरज की पहली किरण से,
आशा का नया सवेरा होता है।
शब की ख्वाब ए सहर के बाद,
फिर अपने काम का फेरा होता है।
आबताब की सफ़क़ को ,
कोहसारों ने घेरा होता है।
पंछी जरस से जगाते सबको ,
किसी नहीं बेरा होता है।
...
आशा का नया सवेरा होता है।
शब की ख्वाब ए सहर के बाद,
फिर अपने काम का फेरा होता है।
आबताब की सफ़क़ को ,
कोहसारों ने घेरा होता है।
पंछी जरस से जगाते सबको ,
किसी नहीं बेरा होता है।
...