...

13 views

इश्क एक तरफ़ा
तुम्हे इतनी शिद्दत से चाहना ,
तुम्हे हर दुआओ में शामिल कर लेना।।
हूबहू यह इश्क नहीं तो क्या है??
तुमसे अपने दिल का हाल भी बयान न कर सके,
तुमपर हक जता कर तुम्हे यह भी न कहें सके।।
कि हाँ हम सिर्फ़ तुम्हारे है,
और किसी को नज़रे उठकर देख नहीं सकते है।।
...