...

7 views

परेशानियाँ
परेशानियां

इस जहां में हर इंसान अलग अलग परेशानियों से घिरा हुआ है
हर कोई सुकून की तलाश में इधर से उधर भागता फ़िर रहा है
तमाम मुश्किलों का ताँता जीवन भर जमघट की तरह लगा रहेगा
जीवन भरा है परेशानियों के असीम गहरे समुंदरों पर तैरते जाना

कहते हैं मुश्किलों से इंसान टूट जाता है मग़र अक्सर निखरता है
कितना संभल कर चलना है मुश्किल राहों पर, सीखता भी है
हमेशा बुरे के लिए नहीं, कभी अच्छे के लिए भी अटकलें आती हैं
भूल जाता है जिस ख़ुदा को, बुरे वक़्त में उसी की याद आती है

परेशानियों के यूँ तो कोई सबब नहीं होते, ना कोई बता पायेगा
इनसे जो मुस्कुराकर दो दो हाथ करेगा, वही पार कर पायेगा
संयम से काम लेकर, चैन से बैठ सोच कर ही हल निकलता है
जो बिना सोचे विचारे काम करता है, वो इन राहों पर फ़िसलता है

परेशानियाँ जब एक आती है, तो कभी अकेले नहीं आती हैं
संग अपने, अपनी चंद चहेती मुश्किल सहेलियों को भी लाती हैं
एक जाती नहीं, और दूसरी को भी जा बुलावा भेज देतीं हैं
जैसे जाने कौन माखन मलाई की दुकान इनके हाथ लग जाती हैं

प्रभु की जो लीला, वो ही पार लगाते, भँवर से वही बचाते हैं
आये जो मुश्किल घड़ी, करो माता पिता का मन में ध्यान
वही बचाते बाँह पकड़कर बीच भँवर से खींच निकालते हैं
मन में करो उन्हीं का ध्यान, मुश्किलों में वही राह दिखलाते हैं
🙏🙏

© सुधा सिंह 💐💐