...

6 views

कहां जा छुपे हो..
कहाँ जा छुपे हो अजी मुरलीवाले
तेरे बिन लगे ना जियरा हमारा...

कभी वृन्दावन में,कभी जमुना तट पे
भटकती फिरूं जा के कभी वंशीवट पे
तुम्हें बिना कैसे होगा गुजारा..
तेरे बिन लगे ना जियरा हमारा..

ना जाओ पिया ऐसे हमको सता के
मिलेगा तुम्हें क्या हमको रुला के
तुम्हारे बिना ना एक पल गंवारा..
तेरे बिन लगे ना जियरा हमारा..

कसम खा के कहते हैं तुम्हीं तुम हो मन में
कोई ना सुहाये अरे इन नयन में
तुम्हीं मेरी मंजिल तुम्हीं हो सहारा
तेरे बिन लगे ना जियरा हमारा..


© All Rights Reserved