...

6 views

प्यार से आगे परिवार जरूरी था
पहली बार जब तुझे देखा था
एक अपनापन सा लगा
मुस्कुराहट सच में बड़ी प्यारी थी
वह चुप चुप के देखना मुझे बड़ा अच्छा लगता था
तेरी वो भोली सूरत मन को भाने लगी थी।
कभी बात ना की खुल के बात की , ना कभी हाथ मिलाया
पर वह देखना तेरा बहुत कुछ कह जाता था
एक दिन तूने प्रपोज कर ही दिया
जिसका मुझे सबसे ज्यादा डर था
क्योंकि प्यार से आगे परिवार जरूरी था
जिम्मेदारियां बड़ी थी मेरी और कुछ सीमाएं जिन्होंने जकड़ लिया था मुझे
सुनो भेज रहे हैं तुम्हें पढ़ने के लिए तो इस पर ध्यान लगाना
ज्यादा लड़कों को दोस्त मत बनाना
भरोसा किया है तुम पर
इधर-उधर मन को मत भटकाना
शायद इन्हीं शब्दों में प्यार को फीका कर डाला
प्यार के आगे परिवार ज्यादा जरूरी था
तो मैंने प्यार का बहिष्कार कर डाला,
जिसने पत्थर तोड़कर पढ़ाया हो
उसका दिल तोड़ना शायद मुझे पसंद नहीं था
मां ने जो सबसे लड़कर दूर भेजा था अपने सपनों के लिए उनका सपना तोड़ना मुझे हरगिज राजी ही नहीं
था
इसीलिए शायद प्यार से आगे परिवार जरूरी था।।