
7 views
होली
#पग-पग
पग-पग आज संसार का देखो ,
पग-पग होली है छाई ।
पग-पग पर आज प्रेम की लीलाएं हैं ,
पग-पग टेसु खिल आई।
पग-पग मे किलकारी हैं ,
आज हर पग पग में रंग है ।
जान जाओ पाठकों
स्त्री बिना होली हुड़दंग है ।
पग पग में आज लीलाधर
स्त्री के अवतार हैं ।
कामदेव को जिसने भस्म किया,
वह अर्धनारीश्वर बन तैयार हैं ।
आज पग-पग में मीरा है ,
बजे नगाड़े और मंजीरा है।
आज पग पग में प्रेम ज्ञान है ,
ढाई अक्षर का स्वाभिमान है ।
आज पग-पग पर तुम्हारे ,
संसार का सर्वोच्च ज्ञान है ।
🙏आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏
© श्रीहरि
पग-पग आज संसार का देखो ,
पग-पग होली है छाई ।
पग-पग पर आज प्रेम की लीलाएं हैं ,
पग-पग टेसु खिल आई।
पग-पग मे किलकारी हैं ,
आज हर पग पग में रंग है ।
जान जाओ पाठकों
स्त्री बिना होली हुड़दंग है ।
पग पग में आज लीलाधर
स्त्री के अवतार हैं ।
कामदेव को जिसने भस्म किया,
वह अर्धनारीश्वर बन तैयार हैं ।
आज पग-पग में मीरा है ,
बजे नगाड़े और मंजीरा है।
आज पग पग में प्रेम ज्ञान है ,
ढाई अक्षर का स्वाभिमान है ।
आज पग-पग पर तुम्हारे ,
संसार का सर्वोच्च ज्ञान है ।
🙏आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏
© श्रीहरि
Related Stories
14 Likes
1
Comments
14 Likes
1
Comments