...

9 views

बलात्कार पीड़िता और इन्साफ....
@Pranil_Gamre
उन राक्षसों को अपनी हवस मिटानी थी इसलिए उसका इस्तेमाल किया
निर्दयी होकर उसकी अवस्था इतनी बिकट कर दी के उसने अपना प्राण त्याग दिया

बेटी हमारे घर परिवार की नहीं हैं तो हम क्यों परवाह करें ऐसा वे लोग कहते
जब बात खुदके घर परिवार की बिटिया की हो तब उसके लिए अनेक माध्यमों से इंसाफ हैं मांगते रहते

सत्य सामने होकर भी कब तक और कितना सच को तुम छुपाओगे
कब तक उस बेटी की आत्मा को और उसके परिवार को तरसाओगे

उस बेटी के इन्साफ के लिए दी...