...

10 views

हमारे सीनियर्स।
कॉलेज का वो पहला दिन, हम सभी डरे हुए थे,
Relatives ने पहले ही मन में सीनियर्स का डर भरे हुए थे,
इंट्रो वाले दिन हम सब की मुलाकात हुई,
उस दिन से एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई,
इंट्रो के नाम पे, आपलोग सीनियर्स को हमसे Propose कराते हैं,
मान गईं तो ठीक वरना किसी और पे try करना,
ये बात भी तो आप लोग ही हमे समझाते हैं,
Professors के नोट्स से ज्यादा आपके टिप्स काम आते हैं,
Exam Time में आप अपनी 1st ईयर वाली Experiences जो बताते हैं,
दोस्त और रिश्तेदार ने आपको Mogambo का Xerox बताते हैं,
पर जितनी दफा मिले आपसे, आपमें बस शक्तिमान और Mr. India ही नज़र आते हैं,
कॉलेज लाइफ में ऐसा कभी हुआ है की हमारा दिल सीनियर पे ना आया हो,
फिर अपने favourite Senior को बताने पर "अबे ! भाभी है वो तेरी" ऐसे बोल के न समझाया हो,
उफ्फ ! वो मेरी सीनियर Crush,
Library में उनकी स्माइल देखने का Rush।

इस कोरोना ने कितना कुछ छीना है न हमसे,
जिनमे से जिंदगी के सबसे हसीन और यादगार पल भी एक हैं।
कितना अजीब...