...

10 views

हमारे सीनियर्स।
कॉलेज का वो पहला दिन, हम सभी डरे हुए थे,
Relatives ने पहले ही मन में सीनियर्स का डर भरे हुए थे,
इंट्रो वाले दिन हम सब की मुलाकात हुई,
उस दिन से एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई,
इंट्रो के नाम पे, आपलोग सीनियर्स को हमसे Propose कराते हैं,
मान गईं तो ठीक वरना किसी और पे try करना,
ये बात भी तो आप लोग ही हमे समझाते हैं,
Professors के नोट्स से ज्यादा आपके टिप्स काम आते हैं,
Exam Time में आप अपनी 1st ईयर वाली Experiences जो बताते हैं,
दोस्त और रिश्तेदार ने आपको Mogambo का Xerox बताते हैं,
पर जितनी दफा मिले आपसे, आपमें बस शक्तिमान और Mr. India ही नज़र आते हैं,
कॉलेज लाइफ में ऐसा कभी हुआ है की हमारा दिल सीनियर पे ना आया हो,
फिर अपने favourite Senior को बताने पर "अबे ! भाभी है वो तेरी" ऐसे बोल के न समझाया हो,
उफ्फ ! वो मेरी सीनियर Crush,
Library में उनकी स्माइल देखने का Rush।

इस कोरोना ने कितना कुछ छीना है न हमसे,
जिनमे से जिंदगी के सबसे हसीन और यादगार पल भी एक हैं।
कितना अजीब हो रहा है ना ?,
धीरे धीरे हम बिछड़ रहे हैं और किसी को कुछ खबर तक नहीं,
Dear Seniors,आप बहुत याद आएंगे,
आपके साथ बिताए वो खूबसूरत लम्हें यादगार समां,
सोचा था कॉलेज में धूम धाम से Farewell Party करेंगे,
अंदाजा नहीं था इस बात का, कि पिछले साल के जैसे इस साल भी कॉरोना से लड़ेंगे,
आपके साथ बैठ के वो घंटो तक बात करना,
अब हम एक मुलाक़ात को तरसेंगे,
याद जब भी आएंगे वो कॉलेज के हसीन पल,
तब ये आंखें बादल बन कर बरसेंगे।


बहुत याद आएंगे...

Vikas Sir की Canteen Treats, Utkarsh Sir के Music Beats,
Shubham Sir के Reels, Chirayu Sir के doubt,
Suraj Sir के Swag से, हो जाते सब Out.
Kshitij Sir : The Cool Boy, Ajeet Sir : The Innocent Toy.
Apurva Sir की Photography, Abhishek Sir तो हैं ही Smarty.
Ramji Sir की Ranking, Atharva Sir की Dancing.

बहुत रुलाएंगे जब भी आप याद आएंगे ।

Akshita Mam की Killer Smile, Insha Mam जैसे दोस्ती की File.
Bushra Mam specsy Queen, लगती जैसे Covid Vaccine.
Aditi Mam की Hardworking Thoughts, Neema Mam के Bunking Spots.
Deepanjali Mam की Cuteness, Namra-Laxmi Mam की Absence.
कमाल थे...
Muskan Mam की Shayari, Shreya Mam all rounder and Fiery.
Anjali Mam की वो क़ातिल Sweetness, Shraddha Mam तो जैसे एक Open Diary.

कितने बदनसीब हैं हम, जिनके साथ इतने यादें बनीं...
उनसे एक आखरी मुलाक़ात नसीब नहीं.

Dear Seniors, आप बहुत याद आएंगे,
बस यही उम्मीद है कि आप सबसे एक बार फिर मिल पाएंगे।

•अगर सीनियर्स और रैगिंग ऐसी होते हैं तो हर रोज हमारी रैगिंग हों•

इन सभी यादों का बस इतना सा असर होगा की आप बेवजह मुस्कुराओगे,
याद कर इन सभी लम्हों को, एक हल्की सी मुस्कान लिए अपनी आंखें नम पाओगे।

Thank You for all the memories we made together.

Wish you all the very best for your future career and have a successful life ahead.