व्याकुल चेहरे
क्या तुमने देखें हैं व्याकुल चेहरे....?
व्याकुल चेहरे
जिसके पीछे छुपा है
जिंदगी का गुजरा हुआ जज्बा
कुछ नकारते हैं
कुछ स्वीकारते हैं
उनकी की बात को
जो
सुनते नहीं देखते नहीं किसी के
हालत को
ये
दौर हैं युवा पीढ़ी का
दिशा हीन शोर में गुम
कई किशोर चेहरे...
कई गुज़र गए कई सवर गए
जिन्होंने देखें अपनों के व्याकुल चेहरे
वहीं जा कर मंजिलों पर हैं ठहरे...!
इन व्याकुल चेहरों में छुपे
होते हैं कई स्वप्न
कई हंसरतें
कई दर्द
जो दिखते नहीं
जिन्हे आभास होता
वहीं जनता हैं क्या होते हैं
क्यूं होते हैं
वो व्याकुल चेहरे....
© DEEPAK BUNELA
व्याकुल चेहरे
जिसके पीछे छुपा है
जिंदगी का गुजरा हुआ जज्बा
कुछ नकारते हैं
कुछ स्वीकारते हैं
उनकी की बात को
जो
सुनते नहीं देखते नहीं किसी के
हालत को
ये
दौर हैं युवा पीढ़ी का
दिशा हीन शोर में गुम
कई किशोर चेहरे...
कई गुज़र गए कई सवर गए
जिन्होंने देखें अपनों के व्याकुल चेहरे
वहीं जा कर मंजिलों पर हैं ठहरे...!
इन व्याकुल चेहरों में छुपे
होते हैं कई स्वप्न
कई हंसरतें
कई दर्द
जो दिखते नहीं
जिन्हे आभास होता
वहीं जनता हैं क्या होते हैं
क्यूं होते हैं
वो व्याकुल चेहरे....
© DEEPAK BUNELA