...

11 views

सुनो,आओ ना.....
सुनो,
आज जब मिलने आओगी तो वही
गहरे नीले रंग का सूट, झुमके और
वो पायल पहन कर आना
जो पहली शॉपिंग पर हमने साथ खरीदी थी
मैं भी आज तुम्हारी पसंद की वही
सफ़ेद शर्ट पहनकर आ रहा हूँ
जो तुमने मुझे मेरे जन्मदिन पर गिफ़्ट की थी
जाने आज फिर क्यूँ उन्हीं
लम्हों को फिर जीने का मन कर रहा है...!
जबसे...