...

8 views

# इमोजी का सम्राज्य #
प्राचीन युग से यात्रा यह तो शुरू हुई,
मनुष्यों की बातें, और सजीव हो गई।
चित्रों से आरंभ, गुफाओं में अंकित,
भावनाओं का था, एक सरल अंकित।

कागज पर कलम, और पेन का चलन,
शब्दों के संग, जुड़ गया था सब का मन।
फिर आया युग, डिजिटल की गाथा का,
इंटरनेट की दुनिया, नई थी उसकी भाषा।

इमोजी बने, भावनाओं के संचार दूत,
संदेश में रंग भरें ,हर एक भावो के रूप।
चेहरे की मुस्कान, और दिल की बातें,
छोटे छोटे इमोजी में, बसी सारी सौगाते।

रोते, हंसते, नाचते, क्रोधित,प्यार में डूबे,
हर भावनाओं के है ये तो सच्चे हमसफ़र।
इमोजी की भाषा, प्रभावी ,सरल,प्यारी,
संवाद की दुनिया, अब बनी और न्यारी।

इमोजी की दुनिया, रंग-बिरंगी बातें,
हर संदेश में, नई-नई देते ये सौगातें।
दुनिया में सब इसको सहज समझ जाए
भावनाओं की भाषा को ये सरल बनाए

ऐसे ही चलता रहे, इमोजी का प्यारा सफर,
भविष्य में भी, बदलेंगे इनके और भी रंग
इमोजी के साथ संवाद को भूल ना जाना
आमने सामने भी बैठ, एक दूजे से बतियाना
© ऋत्विजा