...

3 views

एक झलक ज़िंदगी
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,

क्या मैं तेरी तुलना गर्मी के दिन से करूँ?
आपकी कला अधिक सुंदर और अधिक समशीतोष्ण है:
तेज़ हवाएँ मई की प्यारी कलियों को हिला देती हैं,
और गर्मी के पट्टे की तारीख बहुत कम है;
कभी-कभी बहुत गर्म होकर स्वर्ग की आंख चमकती है,
और अक्सर उसका सुनहरा रंग फीका पड़...