...

1 views

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
तरीका मेरे क़त्ल का तुम एक ये भी इजाद करो,

मर जाऊँ मैं हिचकियों से मुझे इतना याद करो।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी।

शिकवा न करिए हमसे मिलने का,

आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

जब रात को आपकी याद आती है,

सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।

खोजती है निगाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

किसने कह दिया आपकी याद नहीं आती,

बिना याद किये कोई रात नहीं जाती।

वक्त...