विद्यार्थी व्यथा
खेल खेल में शिक्षा हो पर
शिक्षा को खेल समझ बैठे,
अब राजनीति के मंचों पर
तित्तिल सा खूब उलझ बैठे |
न इन्हें पड़ा तेरे रोजी का
न जीवन का न रोटी का,
न दर्द दवाई खर्चे का,
शादी बेटे या बेटी का |
कोई रिक्शा खींचे सड़कों पर
कोई सब्जी बेचे सड़कों पर
मां बाप के सपने कौन सुनें
वो कहर ढहाते लड़कों पर
न नोकरी न रोजगार कहीं
पढ़ रहे लगाये आस यही
आज नहीं तो कल ही सही
लिकलेगा कोई राह कहीं
...
शिक्षा को खेल समझ बैठे,
अब राजनीति के मंचों पर
तित्तिल सा खूब उलझ बैठे |
न इन्हें पड़ा तेरे रोजी का
न जीवन का न रोटी का,
न दर्द दवाई खर्चे का,
शादी बेटे या बेटी का |
कोई रिक्शा खींचे सड़कों पर
कोई सब्जी बेचे सड़कों पर
मां बाप के सपने कौन सुनें
वो कहर ढहाते लड़कों पर
न नोकरी न रोजगार कहीं
पढ़ रहे लगाये आस यही
आज नहीं तो कल ही सही
लिकलेगा कोई राह कहीं
...