...

6 views

#yaadien
तेरी यादें मुझे सताती आज भी है
रातों मैं तेरी यादें आती आज भी है
बंधन से तो आजादी मिलीं बिन बोले हमे
तेरी बातों से न मिली आजादी आज भी है
भूलना चाहता हूँ तुमसे कोई रिश्ता भी था मेरा
तुम्हें कभी न देखू ये दुआएँ मांगी आज भी है
वक़्त ने किया है ऐसा सितम हम पर की
लोगों ने मुझे तेरी याद दिलाई आज भी है
© writes_rh