...

8 views

Middle class family man ki manovyatha
दिवाली में हमारा निकल गया दिवाला
हाय री महंगाई ये तूने क्या कर डाला

रेडीमेड कपड़े भी महंगे, महंगे है भाव दर्जी के
पर क्या करे रिवाज़ के नाम पे फैशन है फर्जी के

चरखी, अनार, फुलझड़ी, बम, रॉकेट, पापा पटाखे ले आओ ज़रा
तनख्वाह मेरी जलती देखूं तर आंखों से मुस्कराता मैं खड़ा खड़ा

सबकी जीभ पर लगे चटाखा देख अपना तो खुशबू से ही पेट भरा
हम तो बेरंग पर घर जगमगाए रोशनी से नीला, पीला, लाल, हरा

बच्चे, बीवी, अभिभावक, रिश्तेदार, सूची है लंबी फरमाइशों की
बढ़ती ही है जाती कभी खत्म न होती फेहरिस्त ख्वाहिशों की

हम तो मगर खुश है सब की खुशी में पूछेंगे किसी और दिन गम ए जिंदगी का हाल
त्योहार है, छोड़ो मौका नहीं ये हिसाब क़िताब का महंगाई से करेंगे कभी और सवाल
© agypsysoul

#Diwali #vyangya #hasyavyangya #hasyakavita #thoughtsofagypsysoul #kuchkahikuchankahi