...

7 views

ये मत सोचो इस जीवन में,है अंधियारे का अंत नहीं।
रात अंधेरी कट जाएगी,
फिर सब ओर सवेरा छाएगा।
बस थोड़ा सब्र रखो मन में,
सूरज किरणों को लाएगा।
जो भी हो ये अंध-उजाला,
कोई जीवन पर्यंत नहीं।
ये मत सोचो इस जीवन में,
है अंधियारे का अंत नहीं।

जैसे सूरज, चाँद, सितारे,
सब आते-जाते रहते हैं।...