...

6 views

बुरा न मानो होली है,
फागुन मा खेलें रंग करें हुड़दंग
फिर कहते भैय्या बुरा न मानो होली है,

होली के बहाने प्रेमी गालों में मसल देते गुलाल,
गली में घूमें पोत के कालिख रंग दें गोरे गाल,
घूम रहे बन के नवाब बहुत से तो पी के शराब,
होश न रहे उन्हें अपना त्योहार करते खराब,

फागुन मा खेलें रंग करें हुड़दंग
फिर कहते भैय्या बुरा न मानो होली है,

पी के भंग खेल रहे रंग ढूँढ भौजाई देवर खेलें होली,
मारें पिचकारी अंगिया रंग दें सारी कसक जाये चोली,
गली गली में कान्हा घूमें छुप रहीं बांकी छोरी
संग हमजोली,
प्रेमी रंग दें अंग अंग ग़र प्यार में फंसे कोई प्रेमिका सीधी साधी भोली,

फागुन मा खेलें रंग करें हुड़दंग
फिर कहते भैय्या बुरा न मानो होली है,







© प्रकाश