...

5 views

मैं थोड़ी अजीब सी हूँ
मैं थोड़ी अजीब सी हूँ...
किसी को नापसंद किसी को पसंद हूँ...

मैं बादलों से डरती हूँ,
पर बारिश पे मरती हूँ,
हवा सी लहराती हूँ,
पर जमीन से जुड के चलती हूँ,
मैं थोड़ी अजीब सी हूँ....

मैं इंद्रधनुष के जैसी हूँ ,
हर एक रंग में ढलती हूँ ,
कभी मीठी कभी तीखी ,
कभी इमली...