होली के रंग
नीले,पीले,लाल,गुलाबी
होली के रंग कितने सारे
हर रंग से अपना मन रंग लो
रंगों से जीवन को रंग लो ।
लाल रंग से गुस्सा मत हो
लाल-लाल गालों को कर लो
रंग हरा चढ़ा ऊपर तो
हरा-हरा मन खुश कर लो ।
नीला-नीला आसमान है
नीली अपनी चूनर रंग लो
रंग पीला छाया धरती पर
धरती पर फूली सरसों पीली ।
रंग खुशियों का रंगा गुलाबी
खुशियों से तन-मन रंग लो
द्वेष भाव सब तजकर अपने
मन में थोड़ी करुणा भर लो ।
रंग-बिरंगे रंग होली के
हर रंग से अपना मन रंग लो
रंग गोरी का हुआ सुनहरा
प्रेम रंग से तन-मन रंग लो ।
गीता यादवेन्दु
होली के रंग कितने सारे
हर रंग से अपना मन रंग लो
रंगों से जीवन को रंग लो ।
लाल रंग से गुस्सा मत हो
लाल-लाल गालों को कर लो
रंग हरा चढ़ा ऊपर तो
हरा-हरा मन खुश कर लो ।
नीला-नीला आसमान है
नीली अपनी चूनर रंग लो
रंग पीला छाया धरती पर
धरती पर फूली सरसों पीली ।
रंग खुशियों का रंगा गुलाबी
खुशियों से तन-मन रंग लो
द्वेष भाव सब तजकर अपने
मन में थोड़ी करुणा भर लो ।
रंग-बिरंगे रंग होली के
हर रंग से अपना मन रंग लो
रंग गोरी का हुआ सुनहरा
प्रेम रंग से तन-मन रंग लो ।
गीता यादवेन्दु