...

10 views

दो निर्जीव वस्तुओं का संवाद..
#वस्तुकाआवारण

दीवार और आईने का संवाद

दीवार बोली आईने से,
"तू हर चेहरा दिखा सकता है,
पर क्या कोई तुझसे छिपे हुए दर्द को पढ़ पाया है?"
आईना मुस्कुराया और बोला,
"चेहरों का सच दिखाना मेरा फ़र्ज़ है,
पर उनकी आँखों में छुपी तन्हाई,
उसे समझने का हुनर तो तुझमें है।"

किताब और कलम का संवाद

किताब ने कलम से पूछा,
"तू हर पन्ने पर शब्द उकेरता है,
क्या तेरे शब्दों में दिल की गहराई है?"
कलम ने धीमे से कहा,
"शब्द तो...