...

5 views

तलाश......
जिंदगी हर पल कुछ ख़ास है,,,
खुशी और गम इसके एहसास है,,
हर किसी को किसी की आस है,,,
मगर मिलना न मिलना किसके पास है,, मिलती हर खुशी यूं तो हर एक को,,
मगर मिल न पता वो,,,,,,
जिसकी हमें तलाश है । । । ।

गुजरती है हर रात एक ख़्वाब की आस में,,, कि वो भी कभी आएंगे हमारे पास में,,,,

ना वो आते है और ना ही वो ख्वाब आता है,,, जिसके इंतजार में गुजार देते है हम हर एक रात को । । । ।
© shivshakti-thoughts