...

8 views

" बेशुमार "
" बेशुमार "

कितना खूबसूरत एहसास होता है जब आप अपने किसी ख़ास को अपनी प्रोफाईल पर छम से आने पर खुशी से झूम जाते हैं..!

खासकर जब आप अधिसूचना की घंटी सुनते ही सुनिश्चित कर लेते हैं बिना देखे ही कि वही हैं..!
जिनके लिए आपका दिल हमेशा बेशुमार धड़कनें लगता हो..!
सोने पर सुहागा तो तब हो जाता है जब आप उस पल उन्हें याद कर रहे हों..!

कहते हैं कि जब ऐसी स्थिति में कि दोनों तरफ़ से एक दूजे के एहसासों की लड़ियां संपर्क में आ जाए तो वहाँ प्रेम की उच्चस्तरीय ऊर्जा व्याप्त है..!

जैसे कि किसी को मन से याद किया और वो शख़्स आपसे रूबरू हो जाए जैसे कि कोई क़रिश्मा हो गया हो..!
ऐसे में यह भी कहा जाता है कि उस व्यक्ति की उम्र बहुत लम्बी होती है..!

आजकल तो सोशल मीडिया पर ही संतोष कर लेते हैं जब आपकी प्रोफाईल पर वो व्यक्ति आपकी पोस्ट पर लाईक दे दें..!

नए दौर में और लम्बी दूरी के रिश्तों में कुछ और अंदाज में मेल मिलाप...