...

23 views

होली की यादें......!!

वह बीती होली, पहली मुलाकात थी हमारी , उन यादों में ....तेरी मैं आज भी डूब जाती हूं ....!!

वह यादें होली की , सआदत है मेरी, उस दिन से ही मैं तुझे बेइंतेहा चाहती हूं ....!!

तुझे यूं रंग लगाते हुए ,वह शर्माना मेरा .......

यह शर्माने की अदा का रिवाज ,तब से आज भी ,मैं कुछ इस तरह ही निभाती हूं ......!!



ता-हद-ए नजर बस रंगों का ही मेला था , बस एक तेरा ही रंग ओढ़कर , आज इतनी मैं खुशनुमा हूं....!!

तेरे रंग लगाते हाथों के स्पर्श से दिल सुन्न हो गया था, आज भी तेरा ही एहसास हर जगह और जैसे मैं कहां हूं .....!!

दिल निहाद,तुम्हारी अदाएं बड़ी कमाल है ....

ये धुंधली- सी यादें होली की, तुम ही तुम नजर आते हो इसमें, और कई मैं लापता हूं .....!!



शब-ए-इंतजार खत्म हुआ ,आज फिर यह होली उन यादों को संग लाई है ....!!

इस बार होली पर पुनः राब्ता हो तुमसे , अब इस दिल ने यही हसरत सजाई है ....!!

उस होली की यादों से कहा? आसूदगी है मुझे .....

अब ताखीर ना करना दिलबर, मेरे दिल ने इस होली पर तुझे ही पाने की कसम खाई है ....!!

बडी अजिय्यत सहकर इन आंखो ने, हर होली पे रात बिताई है......!!

यह होली उसी होली की यादों को आज फिर जैसे लाई है....!!

कुछ इस तरह आज फिर उस होली की यादें ,याद मुझे आई है....!!

__ JANKI KUNWAR

#ColoursOfEmotion #festival #Holi #colour #Love # ishak #holi festival

© All Rights Reserved