दृष्टि
बहुत बार मैंने
आंखों देखी ही सच मानी
उनमें झांककर देखा नहीं
छदम भी होता है कभी
कई बार आंखों से
गलत सोच बनाई मन में
सोचते हैं वो गलत था
मानवीय कमी थी हमारी
अब आंखें को देख
उनके मन को पढ़ते हैं
जो दिखा सच नहीं माना
अब भीतरी सच देखते हैं
लेकिन अपने कर्मो
का हिसाब अब देना पड़ेगा
आंखों में मोतियाबिंद हुआ है
आपरेशन करवाना ही पड़ेगा
सोच सही दृष्टि सही
दृष्टिकोण भी सही हो
की हुई भूलों का प्रायश्चित
उदार और करुणामय दृष्टि हो
© mast.fakir chal akela
आंखों देखी ही सच मानी
उनमें झांककर देखा नहीं
छदम भी होता है कभी
कई बार आंखों से
गलत सोच बनाई मन में
सोचते हैं वो गलत था
मानवीय कमी थी हमारी
अब आंखें को देख
उनके मन को पढ़ते हैं
जो दिखा सच नहीं माना
अब भीतरी सच देखते हैं
लेकिन अपने कर्मो
का हिसाब अब देना पड़ेगा
आंखों में मोतियाबिंद हुआ है
आपरेशन करवाना ही पड़ेगा
सोच सही दृष्टि सही
दृष्टिकोण भी सही हो
की हुई भूलों का प्रायश्चित
उदार और करुणामय दृष्टि हो
© mast.fakir chal akela