प्यार में कभी कभी ऐसा भी होता है💗💗💗💗
मेरे लिए इश्क़ करना औऱ उसे निभाना कोई बड़ी बात नहीं
जो न निभा सकूँ तो फिर कह सकते हो
कि मुझमे कोई बात नहीं
पर इश्क़ बहुत आसान है मेरी नज़र से
क्योंकि कोई भी ऐसा वक़्त नहीं
जिसमे इक पल के लिए भी
मैं इश्क़ से गैर नहीं
हर पल वो मेरा और मैं उसमें समायी हूँ
उसके साये में मैं खुद भी इश्क़ की परछाई हूँ
कभी नहीं लगा मुझे
कि पेअर मेरे थक जाएंगे
या कोई वक़्त की मार से सफ़र से...
जो न निभा सकूँ तो फिर कह सकते हो
कि मुझमे कोई बात नहीं
पर इश्क़ बहुत आसान है मेरी नज़र से
क्योंकि कोई भी ऐसा वक़्त नहीं
जिसमे इक पल के लिए भी
मैं इश्क़ से गैर नहीं
हर पल वो मेरा और मैं उसमें समायी हूँ
उसके साये में मैं खुद भी इश्क़ की परछाई हूँ
कभी नहीं लगा मुझे
कि पेअर मेरे थक जाएंगे
या कोई वक़्त की मार से सफ़र से...