सपनो से समझौता
ये छोटी छोटी आंखे मेरी बुनती है ख्वाब
दुनिया को देखने का समझने का
ये छोटी हाथों में पकड़ना चाहता हु किताब
अपने पढ़ाई के लिए
रात के नींद में कई सपने है मेरे मैं भी जाऊ
स्कूल खाऊं आइसक्रीम
ये छोटे छोटे पाव मेरे थकने के बाद
चाहते थोड़ा आराम
लेकिन मजबूर हु मै अपने हालत पर
मैं बहुत समझाया खुद को
मेरी छोटी आंखे में आंसू के सिवा कुछ नही
मैं अपनी छोटी हाथी से काम के आलावा कुछ
नही कर सकता
सपने नींद में ही पूरे होते सुबह कभी नया नही हो सकता
मेरा पैरो को कभी आराम नही क्योंकि मेरा मदद कोई नही कर सकता.......................
© kahani
दुनिया को देखने का समझने का
ये छोटी हाथों में पकड़ना चाहता हु किताब
अपने पढ़ाई के लिए
रात के नींद में कई सपने है मेरे मैं भी जाऊ
स्कूल खाऊं आइसक्रीम
ये छोटे छोटे पाव मेरे थकने के बाद
चाहते थोड़ा आराम
लेकिन मजबूर हु मै अपने हालत पर
मैं बहुत समझाया खुद को
मेरी छोटी आंखे में आंसू के सिवा कुछ नही
मैं अपनी छोटी हाथी से काम के आलावा कुछ
नही कर सकता
सपने नींद में ही पूरे होते सुबह कभी नया नही हो सकता
मेरा पैरो को कभी आराम नही क्योंकि मेरा मदद कोई नही कर सकता.......................
© kahani