...

4 views

कफन
पूरी जिंदगी रंग बिरंगे कपड़े पहन लोगों को अपना गमंड दिखाता रहा मैं ,
दौलत और दौलत हर दिन कमाता रहा मैं ,

दूसरों की खुशियां छीन अपनी हवेली को खुशयों से सजाता रहा मैं ,
मैने छीनि मुकुराहटे सबकी बस अपनी एक मुस्कुराहाट के लिए ,

मैने जलाया घर कई लोगों का अपना घर बनाने के लिए ।
मैने ली जाने बहुत की अपनी जान बचाने के लिए ,लेकिन कमभक्त मौत , जब जिंदगी मिली तो मौत ने आकर गले से लगा लिया कुछ ही पल में रंग बिरंगे कपड़े मेरे सफेद कफन मैं बदल गए ।

जिन लोगों से कभी नफरत की थी मैंने वही आज अपने गंदे पर उठा रहे है मुझे , जिस जमीन पर कभी रखा नही कदम बिना चप्पल के वही आज दफना रहे है मुझे । मेरे रंग बिरंगे कपड़ो को हटा कफन पहना रहे है मुझे , कफन पहना रहे है मुझे ।
© copyrightuzma8067