जैसा निभाओगे वैसा निभा लेंगे
jaanaa एक बात कहूँ,
मुझे नही पता
तुमसे प्यार करना कितना गलत है,
और कितना सही,
पर तुमसे दूर रहने की
हर मुमकिन कोशिश कर ली
पर तुम्हारे अहसास मुझे
तुमसे जोड़ कर रखते
और अब मैं
उनसे भाग नही सकता।
एक बात बता सकता हूँ,
मैने जिसे दिल में बस लिया हो
उसे आज तक खुद से तो नही
छोड़ा हैं बस एक बात है कि...
मुझे नही पता
तुमसे प्यार करना कितना गलत है,
और कितना सही,
पर तुमसे दूर रहने की
हर मुमकिन कोशिश कर ली
पर तुम्हारे अहसास मुझे
तुमसे जोड़ कर रखते
और अब मैं
उनसे भाग नही सकता।
एक बात बता सकता हूँ,
मैने जिसे दिल में बस लिया हो
उसे आज तक खुद से तो नही
छोड़ा हैं बस एक बात है कि...