...

8 views

" ज़िन्दगी जीने का सलीका "
एक बार कोटरी से मुझे फ़रमान आया
तुरंत हाज़िर होने का पैग़ाम सुनाया
मेरे वहां पहुंचने पर जज साहब ने इल्ज़ाम सुनाया

कहा ज़िंदगी ने यह मुक़दमा किया है तुम पर
कि ज़िंदगी भर झूठ बोलता रहा
दिल में चुभा था कांटा और तू फ़ूल बोलता रहा
चेहरे पर मुस्कान से तू ने सबको दिया है धोखा
तेरा क्या है कहना
तुझको भी मिलता है मौका

मौका मिलने पर मैंने भी अपनी दलील सुनाई
मेरी बातें सुनकर जज...