...

5 views

श्री राम ( एक आदर्श चरित्र)

राम राम कह राम कह राम राम मय राम
मै मै अव है नहीं रहा जब से मिले हैं राम

श्री रामचन्द्र जी का चरित्र सभी तरीके से पूजनीय है राम केवल नाम नहीं यह एक व्यवस्था है जो हर जीव जंतु पशु पक्षी को शांति प्रदान करने वाली है और श्री राम चन्द्र जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है कि विपत्ति चाहे कितनी भी बड़ी हो मेहनत और संयम से हर राह आसान हो जाती है

*सभी माता हैं पूजनीय , पुरवासी पिता समान*
*ऐसे है मेरे रघुवंश मणि , एैसे ही श्री राम*
*सीख सिखावन करुणा मिटावन गुण की है निज धाम*
*हृदय हृदय बसत है सबके प्रभु श्री राम*

_पंक्तियां पढ़ता हूं ज्यादा कुछ नहीं पर एक लचर कोशिश है_

राम नाम में है छिपा सबका यहां सम्मान
राम नाम से ही होता जग का है कल्याण
कहते वेद...