...

5 views

श्री राम ( एक आदर्श चरित्र)

राम राम कह राम कह राम राम मय राम
मै मै अव है नहीं रहा जब से मिले हैं राम

श्री रामचन्द्र जी का चरित्र सभी तरीके से पूजनीय है राम केवल नाम नहीं यह एक व्यवस्था है जो हर जीव जंतु पशु पक्षी को शांति प्रदान करने वाली है और श्री राम चन्द्र जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है कि विपत्ति चाहे कितनी भी बड़ी हो मेहनत और संयम से हर राह आसान हो जाती है

*सभी माता हैं पूजनीय , पुरवासी पिता समान*
*ऐसे है मेरे रघुवंश मणि , एैसे ही श्री राम*
*सीख सिखावन करुणा मिटावन गुण की है निज धाम*
*हृदय हृदय बसत है सबके प्रभु श्री राम*

_पंक्तियां पढ़ता हूं ज्यादा कुछ नहीं पर एक लचर कोशिश है_

राम नाम में है छिपा सबका यहां सम्मान
राम नाम से ही होता जग का है कल्याण
कहते वेद पुराण कह करे ये धरती गान
राम चरित्र से शिक्षा मिलती प्रयासों का मान

सच्चाई की नींव पर मानव का उत्थान
मिलती हैं यहां परीक्षा पाछै है प्रमाण
राम नाम नहीं राममय जीवन में सदाचार
राम सिखाया हम सबको देखो शिष्टाचार

शिष्टाचार की कल्पना राम का व्यवहार
कर सकते हम सीखकर अपनी नौका पार
विद्वान भी हारे यहां जब कलुषित होए विचार
टूटत मद रावण यहां अति पर है इक वार

राम सिखाए हम सबको कैसे रखें विचार
साधारण सी सोच से होगी मंजिल पार
बुलन्द हो बस हौसला मन में उच्च विचार
जीत तेरी होगी सदा नहीं मिलेगी हार

रामायण सिखाती सदा राममय संसार
राम जी का चरित्र है जग सिखावनहार
सबकी है यह प्रेरणा सबका है उद्धार
राम जी का जीवन है जग का ताड़न हार

नारी की शिक्षा यहां अनुजो संग प्यार
प्रजा की सेवा यहां दुष्टता पर है प्रहार
बड़ों का अभिवादन यहां मन प्रफुल्लित व्यवहार
प्रभु का चरित्र सिखाता यहां जग हो एक विचार

अंत में कुछ शब्दों के साथ वाणी विराम देते हुए
*राम चरित्र मोहि अति भावा , हृदय पुलकित मन अकुलावा*
*दुष्ट विकार तिमिर और वाणी , सब क्लेश को दूर भगावा*

*आकाश राघव*


© Akash Raghav
#LifeQuote