ये मुस्कुराहट तुम्हारे चेहरे पे बनी रहें..........✍🏻
ये मुस्कुराहट ऐसे ही तुम्हारे चेहरे पे बनी रहें
अनगिनत खुशियों से ज़िंदगी यूं ही सजी रहें
ये दुआं है की हर वक़्त तेरी हर दुआ कुबूल हो
चारों तरफ़ बस तेरे नाम की ही जादूगरी रहें
हर पल अपनी कहानी को ऐसे ही लिखते जा
नए - नए अनुभवों से तुम्हारी हमेशा दोस्ती रहें
ये वक़्त तुम्हें हर वक़्त तोहफों की सौगातें दें
उम्र के हर इक मोड़ पे इसी तरह हँसी बनी रहें
हर अल्फ़ाज में दुआओं की...
अनगिनत खुशियों से ज़िंदगी यूं ही सजी रहें
ये दुआं है की हर वक़्त तेरी हर दुआ कुबूल हो
चारों तरफ़ बस तेरे नाम की ही जादूगरी रहें
हर पल अपनी कहानी को ऐसे ही लिखते जा
नए - नए अनुभवों से तुम्हारी हमेशा दोस्ती रहें
ये वक़्त तुम्हें हर वक़्त तोहफों की सौगातें दें
उम्र के हर इक मोड़ पे इसी तरह हँसी बनी रहें
हर अल्फ़ाज में दुआओं की...