दायरा
वाकिफ़ हूं मैं
उन सारी बातों से
जो कैद कर रखी हैं
वक्त ने ख़ुद में यूं ही...
सुना रहा लफ्ज़ दर लफ्ज़
वो कहानियां उन बातों की
कतरा-कतरा ख़र्च कर रहा खुद को
कहानियां खरीदने में...
कहीं किसी कब्र में
इक अरसे से दफ़न हैं
कुछ अधूरी...
उन सारी बातों से
जो कैद कर रखी हैं
वक्त ने ख़ुद में यूं ही...
सुना रहा लफ्ज़ दर लफ्ज़
वो कहानियां उन बातों की
कतरा-कतरा ख़र्च कर रहा खुद को
कहानियां खरीदने में...
कहीं किसी कब्र में
इक अरसे से दफ़न हैं
कुछ अधूरी...