...

4 views

देश के जवान
देश की सुरक्षा के लिए
वीर जवान खुद को जोखिम में डालते है
हम अपने घरों में चैन से सो पाते है
क्यूंकि वे सरहद पर सारी रात पहरा लगाते है

अपने परिवार से दूर रहकर
उनसे बिछड़ने का गम भी सह जाते है
त्योहारों पर भी अपनों के साथ नहीं रह पाते
सरहद पर ये होली, दीवाली और ईद मनाते है

कारगिल विजय अभियान हो या
सर्जिकल स्ट्राइक
पड़ोसी देश के साथ विवाद की स्थिति में
वो जवान शहीद होकर भी
अपनी मातृभूमि का कर्ज़ चुकाते है

घर पर तैयारियां थी जवानों के वापस आने की
छुट्टियों में कुछ समय अपनों के साथ
बितानेकी
वादे जो पूरे नहीं हुए थे उन्हें निभाने की
नई यादें बनाकर अपने साथ वापस लेजाने की

नम आंखों से घर पर उनके साथी
जवानों के शहादत की ख़बर लेकर आते है
उन वीर शहीदों को मेरा नमन
जो अपनी जान देकर भी
हमारा‌ तिरंगा लहराते है ।।
© poonam